पंजाब के इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, कई बड़े प्रोजेक्टों को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होंगे काम
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:20 PM (IST)
गुरदासपुर (हरमन): शहर के विभिन्न विकास कार्यों को शुरु करने के लिए नगर काऊंसिल गुरदासपुर के हाऊस की मीटिंग प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा की अध्यक्षता में कार्यालय के मीटिंग हाल में हुई। इसमें शहर के समूह पार्षदों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान हाऊस की ओर से 9 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। प्रधान एडवोकेट पाहड़ा ने बताया कि हाऊस की ओर से पास किए गए प्रस्तावों में नौ करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों को मंजूरी दी गई है।
इसके तहत शहर की साढ़े 14 किलोमीटर सड़कों के नवनिर्माण करवाए जाएंगे। इन सड़कों में गीता भवन रोड से हनुमान चौक, हनुमान चौक सेजहाज चौक, शहीदी पार्क से पंचायत भवन, शहीदी पार्क से बैक साइड बस स्टैंड, पंचायत भवन से जेल रोड, डाकखाना चौक से नगर कौंसिल कार्यालय, डाकखाना चौक से गुरु नानक पार्क, हनुमान चौक से बटाला चौक, बाटा चौक से फिश मार्केट, हरदोछन्नी रोड से नबीपुर कालौनी, मेहर चंद रोड से अबरोल अस्पताल, कैलाश इंकलेव व गांव औजला तक सड़कें शामिल है।
प्रधान एडवोकेट पाहड़ा ने बताया कि शहर में वाटर सप्लाई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पांच नए पंप लगाए जा रहे हैं, जबकि कई क्षेत्रों में नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इसके तहत 17 करोड़ 93 लाख 25 हजार रुपए की लागत से बटाला रोड निकट श्मशानघाट के पास वाटर सप्लाई लाइन, नया पंप व टंकी, नबीपुर में वाटर सप्लाई पंप, टंकी व पाइप लाइन, बाबोवाल में वाटर सप्लाई पंप, टंकी व पाइप लाइन, राजिंदरा गार्डन वाटर सप्लाई लाइन, पंप व टंकी और पंचायत भवन के पास वाटर सप्लाई पाइप लाइन, पंप व टंकी के अलावा गोबिंद नगर, राम शरणम, नबीपुर, बेगमपुरा इंकलेव, वेरका के पास वाटर सप्लाई की लाइन बिछाई जा रही है व पुरानी पाइप लाइनों की रिपेयर की जाएगी।
इसके अलावा 10 करोड़ रुपए की लागत से आई.टी.आई. में सीवरेज और इंटर मीडियट पंपिंग स्टेशन व बाजवा कालौनी में इंटर मीडियट पंपिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को पिछले वर्ष ही नगर काऊंसिल द्वारा मंजूरी दे दी गई है, जिसके टैंडर हो चुके हैं। आगामी कुछ दिनों में काम शुरु हो जाएंगे। एडवोकेट पाहड़ा ने बताया कि इसके साथ ही नगर काऊंसिल द्वारा शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए करीब 80 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
इसके लिए 3.21 करोड़ रुपए की लागत से छह एकड़ जमीन खरीद ली गई है। पूरे शहर के पानी को ट्रीट करने के लिए वहां पर ले जाया जाएगे। नगर काऊंसिल के अधीन होने के बावजूद गांव औजला में अभी तक सीवरेज की सुविधा न मिल पाई थी, क्योंकि गांव रेलवे लाइन के पास पड़ता है। अब गांव औजला से भी सीधे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगने वाली सारी राशि केंद्र सरकार की ओर से दी गई है। शहर में कूड़े की समस्या जो पैदा हो रही है, उसका मुख्य कारण नगर काऊंसिल के पास कूड़े फेंकने के लिए जगह न होना है।
उन्होंने बताया कि नगर काऊंसिल द्वारा शहर के नजदीक जगह खरीदी भी गई है, लेकिन मौजूदा सरकार के नेताओं द्वारा उसे शुरू नहीं होने दिया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि कूड़े फेंकने के लिए जल्द से जल्द जगह मुहैया करवाई जाए, लेकिन मौजूदा सरकार के नेता लगातार रुकावटें पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन प्रोजेक्टों की जानकारी उन्होंने दी है, विरोधी पार्टी को खुला चैलेंज है कि दस्तावेजों के आधार पर कभी भी बहस कर सकते है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

