भाजपा ने इस जिले में बनाई अपनी नई टीम, इन लोगों को सौंपी जिम्मेदारियां

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 11:25 AM (IST)

बरनाला: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जिले की नई टीम का गठन कर दिया है। जिले की घोषित हुई नई टीम में प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों के ग्रुप का पूरा बोलबाला रहा तथा उनके समर्थकों को जिले में अच्छे पदों पर नियुक्ति मिली।

‌जिला प्रभारी संजीव खन्ना जीरकपुर एवं जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह बावा ने जिले के पदाधिकारियों की नई सूची जारी करते बताया कि नगर कौंसिल के उपाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग नीटा, हरेंद्र सिंह सिद्धू तथा सोमनाथ शर्मा को जिला महासचिव, दीपक मित्तल, जिला परिषद के सदस्य कुलदीप धालीवाल, लवलीन शर्मा भारद्वाज, परमजीत कौर चीमा, जसपाल सिंह बखतगढ़ तथा हरविंदर कौर को जिला उपाध्यक्ष, नगर पार्षद गुरबक्शीश सिंह गोनी, राकेश कुमार टोपी, राजेश गोयल जगा मान, जसप्रीत शर्मा तथा रानी कौर को सचिव, विकास बाव को जिला कोषाध्यक्ष, गौरव गोयल को ऑफिस सचिव तथा कुलदीप मित्तल को ऑफिस ज्वाइंट सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त सात सर्कल अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है जिनमें सोमनाथ को सर्कल हंडियाया का अध्यक्ष, पवन शर्मा को बरनाला पूर्व का अध्यक्ष, जगतार सिंह ढिल्लों को धनोला का अध्यक्ष, शमशेर सिंह को शेरपुर का अध्यक्ष, जगतार सिंह को रूड़ेके कलां का अध्यक्ष, बलवीर सिंह को ठीकरीवाल का अध्यक्ष तथा प्रदीप कुमार गर्ग को तपा का सर्कल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके अतिरिक्त जिला मोर्चा की टीमों के अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं जिनमें डिंपल कंसल को जिला युवा मोर्चा का अध्यक्ष राजविंदर कौर बिट्टा को जिला महिला मोर्चा का अध्यक्ष, तरनजीत सिंह दुग्गल को जिला किसान मोर्चा का अध्यक्ष, नगर पार्षद धर्म सिंह फौजी को जिला एस.सी. मोर्चा का अध्यक्ष, खुशी मोहम्मद को जिला माइनॉरिटी मोर्चा का अध्यक्ष तथा गुरजंट सिंह को जिला ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

जिला अध्यक्ष गुरमीत बावा एवं जिला प्रभारी संजीव खन्ना जीरकपुर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि यह सभी अभी से पार्टी के लिए दिन-रात एक कर देंगे तथा आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी जिला बरनाला से लीड प्राप्त करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News