Moga में नए कार्यकारी मेयर की नियुक्ति, जानें किसे सौंपी यह अहम जिम्मेदारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 08:09 PM (IST)
मोगा (गोपी राऊके/बिन्दा/कशिश) : मोगा नगर निगम मोगा के लगातार तीसरी दफा पार्षद बनकर बतौर सीनियर डिप्टी मेयर अपनी सेवाएं निभा रहे प्रवीण कुमार शर्मा को नगर निगम मोगा का कार्यकारी मेयर नियुक्त किया गया है।
यहां बताना बनता है कि कथित तौर पर एक संगीन मामले में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते निगम मेयर बलजीत सिंह चानी को गत 27 नवम्बर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था तथा इसके बाद कुछ सामाजिक लोगों ने उनके पक्ष में एक मुहिम भी छेड़ी थी, जिससे यह संभावना प्रकट की जा रही थी कि शायद उनको दोबारा से मेयर बना दिया जाए, परन्तु आज चुपचाप प्रवीण कुमार शर्मा को मेयर के तौर कुर्सी पर बैठाकर सारी अटकलों को विराम दे दिया है।
जिक्रयोग्य है कि नियमों के तहत जब किसी कारण मेयर को अपनी कुर्सी से वंचित होना पड़ा है, तो सीनियर डिप्टी मेयर ही कमान संभालता है, परन्तु जिस तरह पार्षदों ने एकता से इतनी जल्दी उनको बड़ा समर्थन दिया है, उससे स्पष्ट है कि सचमुच ही नवनियुक्त मेयर प्रवीण कुमार पीना एक सत्कार पक्षीय शख्सियत है। हलका विधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि प्रवीण कुमार पीना एक तजुर्बेकार नेता है, जिनके तजुर्बे का शहरवासियों को लाभ मिलेगा। नवनियुक्त मेयर प्रवीण कुमार पीना ने कहा कि वह शहर के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रयत्न करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से भी सहयोग की मांग करते कहा कि शहरवासी उनको लोग सलाह जरूर दें, ताकि सचमुच इस शहर को साफ-सुथरा बनाया जा सके।

