पंजाब में ग्रेनेड विस्फोट मामले में नया मोड़! इन गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 07:31 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी/औजला): नवांशहर के जाडला कस्बे में बुधवार देर रात एक शराब के ठेके के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ। हालांकि इस विस्फोट में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन धमाका इतना जोरदार था कि दुकान पर मौजूद कर्मचारियों समेत लोगों में दहशत फैल गई।
बीती रात हुए विस्फोट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। दुकान के आसपास के लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद एक बाइक पर सवार दो लोग वहां से भागते हुए दिखाई दिए। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक सवार हमलावरों ने शराब के ठेके पर कोई विस्फोटक सामग्री फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की है। गौरतलब है कि करीब 1 महीने पहले नवांशहर में शराब के ठेके पर हुए ग्रेनेड हमले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया था।
बुधवार रात को जाडला कस्बे में हुए ग्रेनेड हमले की किसी भी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन पुलिस ने शराब के ठेके के एक कर्मचारी के बयान पर सदर थाना नवांशहर में विस्फोटक अधिनियम 3, 4, 5 के तहत मुकदमा नंबर 146 दर्ज कर लिया है और एफआईआर सार्वजनिक नहीं की गई है और एफआईआर को मीडिया से भी छिपाया जा रहा है।
इन्होंने ली हमले की जिम्मेदारी
जाडला के राहों रोड स्थित के ठेके पर हुए हमले के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। मन्नू अगवान, जीशान अख्तर, मनिंदर बिल्ला, करण सियान और गोपी नवांशहरिया ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए और भी भयानक कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिसका एक व्हाट्सएप पोस्ट भी सामने आया है। गौरतलब है कि पिछले महीने 7-8 अगस्त की रात नवांशहर के बस स्टैंड के पास अंबेडकर चौक स्थित एक शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला किया गया था, जिसमें लगभग 20 लाख रुपये की शराब जलकर राख हो गई थी। उक्त हमले की जिम्मेदारी उपरोक्त गैंगस्टरों ने ली थी और पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी के निर्देश पर पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हरिंदर रिंदा और विदेश में बैठे जीशान अख्तर, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया को उक्त ग्रेनेड हमले में शामिल बताया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here