LPU छात्रा सुसाइड केस में नया मोड़, परिजनों ने प्रोफेसर को बताया जिम्मेदार

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:14 PM (IST)

जालंधर : लवली यूनिवर्सिटी में 9वीं मंजिल से छात्रा द्वारा सुसाइड किए जाने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल अब इस मामले में लड़की के परिजन सामने आए हैं तथा उन्होंने कालेज के प्रोफैसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार वालों का कहना है कि उनकी लड़की की मौत का कारण एक प्रोफैसर है, जिसने उनकी लड़की को धोखे में रखा और उसे प्यार के जाल में फंसा कर उसके साथ संबंध बनाएं। लड़की के परिजनों ने बताया कि आकांक्षा को एक शादीशुदा प्रोफेसर ने शादी के झाँसे में लेकर उसके साथ संबंध बनाएं और उसकी असलियत सामने आई तो उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया। जब उनकी लड़की को पता चला कि प्रोफेसर पहले से शादीशुदा है और वो शादी से मुकर गया तो उसने सुसाइड कर ली। 

बता दें कि LOVELY university की 9वी मंजिल से छात्रा ने छलांग लगा दी थी। लड़की ने पढ़ाई ख़त्म कर दी थी जिसके बाद वो सर्टिफ़िकेट लेने जालंधर फगवाड़ा रोड पर लवली प्रोफेशनल में आई थी। लेकिन परिवार को सूचना मिली कि लड़की ने सुसाइड कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News