Online Class में अश्लील Video चलने के मामले में नया मोड़, पढ़ें...

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:53 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में ऑनलाइन क्लास में अश्लील वीडियो चलने मामले में एक नया मोड़ आया है। हाल ही में ऑनलाइन क्लास में अश्लील वीडियो चलने के मामले में स्कूल प्रबंधकों ने साइबर सेल को लिखित शिकायत दी है। दूसरी ओर, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सेक्टर 46 स्थित सेंट मैरी स्कूल से जवाब मांगा है। कमिशन को विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि सेंट मैरी स्कूल में कक्षा 6 की ऑनलाइन गणित कक्षा के दौरान एक अश्लील वीडियो चलाया गया था। कमिशन को 8 जनवरी को फोन कॉल के माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली। इसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल को नोटिस जारी किया गया।

कमिशन ने 2 दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट मांगी है ताकि गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा चंडीगढ़ साइबर पुलिस को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इस बीच, स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल ने कहा कि मामले को लेकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है। महिला शिक्षक ने ऑनलाइन कक्षा के दौरान जो अश्लील वीडियो पोस्ट किया था उसका लिंक हटा दिया गया। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि लिंक से छेड़छाड़ करने वाला बच्चा स्कूल का है या बाहर का।

बता दें कि, स्कूल के छात्र और शिक्षक नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे थे। इसी बीच अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने लगी, जिसे देखकर सभी छात्र और शिक्षक हैरान रह गए। क्लास को तुरंत बंद कर दिया गया और मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन को दी गई। वहीं, इस घटना के बाद छात्रों के अभिभावक काफी गुस्से में हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News