पंजाबी गायक AP ढिल्लों के घर फायरिंग मामले में नया मोड़
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 11:24 AM (IST)
पंजाब डेस्क: कनाडा में रहने वाले मशहूर पंजाबी गायक अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ ए.पी. ढिल्लों (AP Dhillon) के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है। इस मामले में एक संदिग्ध को कनाडा की आर.सी.एम.पी. टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके साथी की पहचान भी कनाडा पुलिस ने कर ली है। हालांकि, वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आशंका है कि घटना के बाद वह भारत आ गया था।
इसी साल 2 सितंबर को ए.पी. ढिल्लों के ब्रिटेश कोलंबिया स्थित घर पर फायरिंग हुई थी। इस मामले में अब वैंकूवर आर.सी.एम.पी. ने दावा किया गया है कि पंजाबी गायक ए.पी. ढिल्लों के घर पर फायरिंग मामले में 1 संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरा कनाडा से भागकर भारत आने की आशंका है। आरोपियों की पहचान विन्निपेग निवासी अबजीत किंगरा और विक्रम शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक अभिजीत किंगरा को बुधवार को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है। अभिजीत पर फायरिंग और आगजनी का आरोप लगाया गया है। उक्त घटना के समय विक्रम शर्मा भी उसके साथ था। घटना के बाद वह भारत भाग गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here