शर्मनाक ! तपती धूप में नवजात बच्ची को छोड़ा लावारिस, हालत देख हर कोई रह गया हैरान

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 05:17 PM (IST)

समराला : समराला में एक बेहद ही शर्मनाक कांड सामने आया है। जहां कुछ घंटे पहले पैदा हुई एक नवजात बच्ची को उसके परिवार ने समराला के पास छंदड़ा गांव के पास एक फैक्ट्री की दीवार पर लावारिस छोड़ दिया। यहां तक ​​कि बच्चे की नाल भी नहीं कटी थी। जब फैक्ट्री के पास से गुजर रही एक प्रवासी महिला को मासूम बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो वह महिला उस बच्ची के पास गई। उसने देखा कि एक बच्चा लावारिस पड़ा है। इतनी गर्मी में बच्ची इस तरह देखकर महिला का रोना लग गया और बच्ची के माता-पिता को ढूंढने लगी।

PunjabKesari

इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से मासूम बच्ची को समराला सिविल अस्पताल लाया गया और समराला सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची की नाल काटकर उसका इलाज शुरू किया। सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने भी बताया कि बच्ची का जन्म समय से पहले हुआ है और उसकी हालत ठीक नहीं है, उसे चाइल्ड केयर वार्ड में रखा गया है। एक तरफ नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने छोड़ दिया था और भगवान की कृपा से मासूम बच्ची को समराला सिविल अस्पताल में अपनी नई मां मिल गई। सिविल अस्पताल समराला की स्टाफ नर्स सरबजीत कौर उस मासूम बच्ची को देखकर भावुक हो गई हैं और उस बच्ची को गोद लेने की घोषणा कर दी। स्टाफ नर्स सरबजीत कौर ने कहा कि उनके घर में कोई बच्चा नहीं है और वह कई सालों से एक बच्चे की चाहत में जी रही हैं और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है जहां वह काम करती हैं और उन्होंने उस समय भगवान का शुक्रिया अदा किया था।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News