Punjab : नवजात शिशु बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मां-बेटा गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:15 AM (IST)

नकोदर (पाली): नकोदर सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नवजात शिशु बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरोह चलाने वाली एक महिला और उसके बेटे को कार सहित गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार लुधियाना के रहने वाले मां-बेटा गरीब परिवारों से नवजात शिशु खरीदकर उन्हें पैसों लालच देकर खरीद लेते और फिर उन्हें ज्यादा पैसा लेकर आगे बेच देते थे। आज नवजात शिशु बेचने की गुप्त सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर नकोदर के गांव चुहड़ के पास नाकाबंदी के दौरान नोवा गाड़ी सवार मां-बेटे को काबू कर एक नवजात शिशु बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यह तो धंधे की एक कड़ी भर है, जाल काफी बड़ा हो सकता है। इसलिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक, इस गैंग का टारगेट गरीब और लाचार परिवार थे, जिनकी मजबूरी का इस्तेमाल यह रैकेट अपने फायदे के लिए करता था। इस ऑपरेशन के दौरान नकोदर पुलिस की तुरंत कार्रवाई कर इस अमानवीय रैकेट को पकड़ा है। पुलिस जल्द ही एक प्रैस कॉन्फ्रैंस करके रैकेट का खुलासा कर सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News