शर्मनाक! बेजुबान कुत्ते के साथ शख्स की घटिया करतूत, कैमरे में कैद हुआ सब कुछ..
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 04:22 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अक्सर जानवरों पर अत्याचार की खबरे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सो रहे कुत्ते पर क्रूरता की हद पार की गई है। वहीं इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हर तरफ इसकी आलौचना हो रही है।
वीडियो जालंधर के किसी गांव का बताया जा रहा है, जहां एक साइकिल सवार युवक सो रहे बेजुबान कुत्तों पर इट-पत्थर से हमला करता है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो जाती है।
घटनास्थल पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में उक्त सारी घटना कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है। इस घटना को लेकर काफी रोष है और आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की मांग की जा रही है।