NGDRS सर्वर के बंद होने से रजिस्ट्रियों का काम रहा ठप्प, करोड़ों रुपए के रैवेन्यू का लॉस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 10:06 AM (IST)

जालंधर : पंजाब सरकार के रैवेन्यू विभाग का सॉफ्टवेयर नेशनल जैनरिक डाक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एन.जी.डी.आर.एस.) के बंद रहने के कारण मंगलवार को पंजाब भर में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का काम पूरी तरह से ठप्प रहा, जिस कारण जहां सरकार को करोड़ों रुपए के रैवेन्यू का लॉस हुआ वहीं जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यूं तो एन.जी.डी.आर.एस. सर्वर के अक्सर डाऊन रहने के कारण आवेदकों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है, परंतु आज सुबह से ही सर्वर पूरी तरह से जवाब दे गया। जनता की सुविधा के लिए बनाया गया ऑनलाइन सर्वर ही लोगों के लिए लगातार दुविधा साबित हो रहा है। सुबह सर्वर में ई-स्टांप लॉक नहीं होने की वजह से ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट भी मिलनी बंद हो गई। आवेदक दिन भर इंतजार करते रहे कि शायद सरकारी विभाग बंद होने से पहले सर्वर चालू हो जाए तो उनकी रजिस्ट्री का काम निपट सकता है, परंतु जब दोपहर 3 बजे तक सर्वर चालू न हुआ तो ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेने वाले आवेदक मायूस होकर वापस लौट गए।

इसके अलावा आज कई आवेदक सब रजिस्ट्रार कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बहसबाजी भी करते दिखे कि आखिर अप्वाइंटमैंट लेने के बावजूद उनके दस्तावेजों को ऑनलाइन अप्रूवल क्यों नही दी जा रही है। अब देखना होगा कि 14 मई को सर्वर खराब रहता है या चालू कर दिया जाता है क्योंकि सर्वर खराब रहा तो रजिस्ट्रियों का काम पूरी तरह बाधित रहेगा।

सर्वर बंद होने से पहले 47 लोगों ने ले रखी थी ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट

एन.जी.डी.आर.एस. का सर्वर बंद होने से पहले 47 आवेदकों ने ऑनलाईन अप्वाइंटमैंट ले ली थी, परंतु सर्वर बंद रहने के कारण इन आवेदकों को भी बिना रजिस्ट्री कराए वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।

ऑनलाइन सर्वर की दिक्कत का समाधान उनके हाथ में नही है : कुलवंत सिद्धू, प्रदीप कुमार

इस संबंध में सब रजिस्ट्रार-1 कुलवंत सिंह सिद्धू और सब रजिस्ट्रार-2 प्रदीप कुमार का कहना है कि एन.जी.डी.आर.एस. के सर्वर की दिक्कत का समाधान कर पाना उनके हाथ में नही है। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब के रैवेन्यू विभाग का सर्वर चंडीगढ़ से ही संचालित होता है। सर्वर के बंद होने की समस्या केवल जालंधर नही अपितु पूरे पंजाब में रही जिस कारण राज्य भर की तहसीलों और सब तहसीलों में कहीं भी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री व अन्य दस्तावेजों को मंजूरी नही मिल सकी है।

उनका कहना था कि उन्होंने सुबह ही चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों को सर्वर बंद रहने संबंधी अवगत करा दिया था और वे दोपहर 2 बजे की जगह 3 बजे तक सर्वर के ठीक होने का इंतजार करते रहे ताकि किसी तरह लोगों की परेशानी को कम किया जा सके। कुलवंत सिद्धू और प्रदीप कुमार ने कहा कि कल सर्वर के चालू होने या पुन: बंद रहने की स्थिति पर ही विभागीय कामकाज जारी रहना निर्भर करेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News