NIA ने फिल्लौर में दी दबिश: हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकवादियों को फंडिंग कर रहे नशा तस्कर निशाने पर

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 03:17 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): पंजाब के फिल्लौर में चंडीगढ़ और दिल्ली से आए राष्ट्रीय जांच एजेंसी के जांच अधिकारियों ने क्षेत्र की दो जगहों पर दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जांच अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि अमृतसर की जेल में बंद दो बड़े नशा तस्कर जेल में बैठकर ही हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकवादियों को फंडिंग कर रहे है। वह जेल में फोन का इस्तेमाल कर रहे है। 

इसी सिलसिले में टीम की तरफ से जांच करते हुए फिल्लौर में भी दबिश दी जा रही है। ये भी जानकारी मिली है कि  फिल्लौर के एक मर्डर केस में भी इन आरोपियों के नाम सामने आए है जिसके बाद टीम यहां पहुंचकर आगे की कार्यवाही कर रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। नई जानकारी मिलने के बाद खबर अपडेट कर दी जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News