किसानों के समर्थन में दिल्ली पहुंचे निहंग सिख, बोले- सरकार फैसला वापिस ले, हम भी किसान हैं

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 09:24 AM (IST)

पंजाबः केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का साथ देने के लिए निहंग सिख भी सिंघू बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। किसानों के हक में आए निहंग सिखों का कहना है कि सरकार को यह काले कानून वापिस ले लेने चाहिए, नहीं तो हम यहीं पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम भी किसान हैं और हम किसानों के साथ खड़े हैं।

PunjabKesari

बता दें कि आंदोलन कर रहे किसानों ने मांग की कि केंद्र नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संसद का विशेष सत्र आहूत करे और अगर मांगें नहीं मानी गईं तो राष्ट्रीय राजधानी की और सड़कों को अवरुद्ध किया जाएगा। अपने ‘दिल्ली चलो' मार्च के तहत किसान अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के चार व्यस्त सीमा मार्गों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन स्थानों पर पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। कैप्टन ने शाह से कहा कि जल्द से जल्द किसानों की समस्या का हल निकाला जाना चाहिए। कैप्टन ने कहा कि किसानों के आंदोलन से अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है।

PunjabKesari

किसानों के समर्थन में AIMTC
दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकारियों की बढ़ती तादाद के बीच ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए उत्तर भारत में 8 दिसंबर से परिचालन बंद करने की धमकी दी। AIMTC लगभग 95 लाख ट्रक ड्राइवरों और अन्य संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News