सरकारी, एडिड और एफिलिएटेड स्कूलों के रैगुलर अध्यापकों के लिए जरूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 12:22 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (एलीमैंट्री) क्लस्टर हैड और स्कूल प्रमुखों को 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट की मार्किंग के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिनमें कहा गया है कि आंसरशीट्स की मार्किंग सरकारी, एडिड, एफिलिएटेड स्कूलों के रैगुलर अध्यापकों द्वारा की जाएगी।

आंसरशीट्स मार्क करने वाले सभी अध्यापक संबंधित स्कूलों द्वारा ड्यूटी पर समझे जाएंगे जिस स्कूल में मार्किंग संबंधी कोई परेशानी समस्या पेश आती है तो क्लस्टर हैड/सैंटर हैड टीचर अपने स्तर पर अन्य प्रबंध करेंगे। अगर किसी अध्यापक द्वारा बीमारी का हवाला देते हुए इस ड्यूटी में अपनी असमर्थता व्यक्त की जाती है तो उसे इस संबंध में कम से कम सी.एम.ओ. का मैडिकल सर्टीफिकेट पेश करना होगा, तभी उसकी छुट्टी मंजूर की जाएगी। मार्किंग का पूरा काम क्लस्टर हैड/सैंटर हैड टीचर की निगरानी में पूरा किया जाएगा।

यह स्टाफ ही अपने-अपने केंद्र की आंसरशीट्स स्कूलों लॉगइन आई.डी. पर अपलोड करेंगे। हस्ताक्षर चार्ट केंद्र स्तर पर रखे जाएंगे। मार्किंग के काम के लिए कोई अतिरिक्त अदायगी नहीं की जाएगी। यह कार्य अध्यापक और कर्मचारियों द्वारा अपनी ड्यूटी समझकर किया जाएगा। स्कूलों द्वार पूरे रिकॉर्ड की पी.डी.एफ. फाइल अथवा हार्ड कॉपी अपने स्तर पर रखी जाएगी। मार्किंग के काम में कोई भी समस्या आने पर इसके निवारण के लिए विभाग द्वारा एक ई-मेल आई.डी. भी जारी की गई है।

5वीं कक्षा के विलक्षण सामर्थ्य वाले सभी कैटागरी के विद्यार्थियों को पहले ही चल रही प्रथा के अनुसार बोर्ड परीक्षा से छूट दी गई है। इन विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा स्कूल स्तर पर ली जाएगी। संबंधित स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के विषयवार प्राप्त अंकों को स्कूल लॉगइन आई.डी. पर अपलोड किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News