अब नहीं क्षमा किए जाएंगे नशे के सौदागर : सिमरनजीत सिंह लंग

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 09:16 PM (IST)

मानसा(जस्सल): नशे के सौदागरों खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और नशे की दलदल में फंसे नौजवानों का नशा छुड़ाऊ केंद्रों में इलाज करवाकर उनको इस दलदल में से बाहर निकाला जाएगा। इन शब्दों का प्रगटावा मानसा सब डिविजन के नए आए डी.एस.पी सिमरनजीत सिंह लंग ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते किया। 

उन्होंने कहा कि नशों का व्यापार करने वाले लोगों को रंगे हाथों काबू करने के लिए एक पुलिस टीम उन के नेतृत्व में काम करेगी और नशे के व्यापार के साथ जुड़े किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने पत्रकारों व शहरियों से सहयोग की मांग करते कहा कि नशे की दलदल में से नौजवानों को बाहर निकालने के लिए लोगों का सहयोग अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहर में अमन शान्ति बनाई रखने के लिए शहर के विभिंन्न स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी कैमरे ठीक करवाए जाएंगे और जरूरत अनुसार ओर भी कैमरे नए लगाए जाएंगे जिससे हर समय समाज विरोधी कामों में लगे शरारती लोगों पर पुलिस नजर रखी जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News