लुधियाना : इस कालोनी के प्लाटों की नहीं होगी रजिस्ट्री, जानें क्यों
punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 11:54 AM (IST)
लुधियाना (हितेश): गलाडा ने लाडोवाल बाइपास स्थित अवैध रूप से बनी कालोनियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसके तहत पहले एक कालोनी में बनी सडकें व चारदीवारी तोड़ने की कार्रवाई की गई है। अब शिव धाम कालोनी के प्लाटों की रजिस्ट्री न करने की सिफारिश रेवेन्यू डिपार्टमेंट को भेजी गई है।
इस संबंध में गलाडा के डी.टी.पी. मुकेश चड्ढा द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक लाडोवाल बाइपास स्थित बगगा कला की जमीन पर बनी हुई शिव धाम कालोनी के लिए गलाड़ा से कोई लाइसेन्स नहीं लिया गया है। इसकी वजह से नियमों के उल्लंघन के साथ रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है। इसके मद्देनजर शिव धाम कालोनी में स्थित प्लाटों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार के साथ एस.डी.एम. को भी सिफारिश की गई है कि इस कालोनी के खसरा नंबर को फ्रीज कर दिया जाए।
बिजली, पानी व टेलीफोन कनेक्शन देने पर भी लगी रोक
गलाडा द्वारा लाडोवाल बाइपास स्थित शिव धाम कालोनी में स्थित प्लाटों की रजिस्ट्री के साथ बिजली, पानी व टेलीफोन कनेक्शन देने पर भी रोक लगाने का फैसला किया गया है। इस संबंध में रिपोर्ट पावरकाम के चीफ इंजीनियर, बी.एस.एन.एल. व वाटर रेगुलेटरी अथारिटी को भेजी गई है। इसके चलते पहले से लगे हुए बिजली, पानी व टेलीफोन कनेक्शन काटने की कार्रवाई हो सकती है।
पुलिस केस दर्ज करवाने की भी होगी कार्रवाई
गलाडा द्वारा लाडोवाल बाइपास स्थित शिव धाम कालोनी में रजिस्ट्री, बिजली, पानी व टेलीफोन कनेक्शन की मंजूरी देने पर रोक लगाने के साथ ही मालिकों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके लिए रेवेन्यू डिपार्टमेंट से रिकॉर्ड हासिल कर लिया गया है और पुलिस कमिश्नर को सिफारिश भेज दी गई है। इसकी पुष्टि डी.टी.पी. मुकेश चड्ढा द्वारा की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here