Bathinda से सुबह 5 बजे के बाद नहीं चलती कोई ट्रेन, यात्री हो रहे परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 07:54 PM (IST)
बठिंडा : बठिंडा जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि से स्टेशन से एक ट्रेन चलने के बाद 7-8 घंटे तक कोई ट्रेन रवाना नहीं होती। बताया जा रहा है कि बठिंडा से सुबह 5 बजे किसान एक्सप्रेस सिरसा, हिसार, भिवानी आदि होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होती है। इससे पहले एक अन्य ट्रेन भी सुबह करीब 4 बजे गंगानगर से आती है और बठिंडा से सिरसा, हिसार, भिवानी आदि के लिए चलती है। यानि बठिंडा स्टेशन से सुबह के समय 2 ट्रेनें सिरसा, हिसार आदि के लिए चलती हैं।
इसके बाद 7-8 घंटे बाद दोपहर करीब 12.45 बजे अगली ट्रेन इस स्टेशन से रवाना होती है। यह अंतर इतना लंबा है कि इस दौरान बठिंडा स्टेशन से कोई अन्य ट्रेन न आने के कारण सिरसा, हिसार आदि जाने वाले लोगों को बसों का सहारा लेना पड़ता है। लोग दोगुना-तिगुना बस किराया खर्च करने को मजबूर हैं। इससे न केवल लोगों को असुविधा होती है बल्कि समय भी अधिक लगता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here