SHO और ASI के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 11:06 AM (IST)

लुधियाना : हिन्दू नेता कनोजिया के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट करण अग्रवाल की कोर्ट ने पी.ओ. स्टाफ के एस.एच.ओ. कमलजीत सिंह और ए.एस.आई. जसवीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। खबर सामने आई है कि कोर्ट ने अगले आदेश तक दोनों पुलिसकर्मियों का एक तिहाई वेतन काटने के भी आदेश जारी किए हैं। वहीं मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को रखी गई है।
आपको बता दें कि पुलिस ने हिन्दू नेता कनोजिया पर 6 जून, 2022 को राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने के आरोप मे एफ.आई.आर. दर्ज की थी। इसे लेकर नेता ने कोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद मामले में गवाह पुलिसकर्मी कोर्ट में बयान दर्ज करवाने उपस्थित नहीं हुए थे। इसे लेकर कोर्ट का कहना था कि जानबूझकर कानून की प्रक्रिया से बचने के लिए गवाह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं। इसके चलते कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है और एक तिहाई वेतन काटने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here