बाढ़ के बीच स्कूल में बच्चों के फंसने का मामला, नोटिस जारी
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 10:56 AM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): जवाहर नवोदय विद्यालय, दबूरी के प्रिंसिपल द्वारा बच्चों की सुरक्षा के प्रति बरती गई लापरवाही का नोटिस लेते हुए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर द्वारा प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी नोटिस में कहा है कि जब जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था तो प्रिंसिपल द्वारा बच्चों को छुट्टी देकर घर क्यों नहीं भेजा गया। इसके अलावा जिला प्रशासन बार-बार यह चेतावनी भी दी जा रही थी कि रावी दरिया के पास के क्षेत्र में बाढ़ आ सकती है। उन्होंने कहा कि इन सब बातों की अनदेखी कर बच्चों क जान को गंभीर खतरे में डालना अस्वीकार्य है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here