Punjab में बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू, School को जारी हुआ Notice और...

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 04:20 PM (IST)

पटियाला :  जिले में एक स्कूल को नोटिस जारी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, निजी स्कूलों में सेफ स्कूल वाहन नीति लागू करने के लिए डीसी डॉ. प्रीति यादव के आदेशों के तहत, जिला सेफ वाहन समिति ने आज नारायण पब्लिक स्कूल की एक बस को सेफ स्कूल वाहन नीति का उल्लंघन करने पर जब्त कर लिया। 

इस टीम ने स्कूल को नोटिस जारी किया है और पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है। एसडीएम पटियाला हरजोत कौर (मेजर रिटायर्ड) ने बताया कि तहसीलदार करणदीप सिंह भुल्लर, सहायक परिवहन अधिकारी मनप्रीत कौर और बाल संरक्षण अधिकारी रूपवंत कौर के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई ने जिला शिक्षा विभाग और यातायात पुलिस के सहयोग से निजी स्कूल वाहनों का औचक निरीक्षण किया। इस टीम ने निजी स्कूल संचालकों से छात्रों के स्कूल आने-जाने के सेफ वाहन को सुनिश्चित करने के लिए 'सेफ स्कूल वाहन नीति' को व्यवहार में लागू करने को कहा है।

एसडीएम ने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल सेफ स्कूल वाहन नीति का लागू करना हर हाल में सुनिश्चित करें तथा विद्यार्थियों को निजी परिवहन सुविधा प्रदान करने वाले ट्रांसपोर्टरों सहित सभी स्कूल सेफ स्कूल वाहन नीति के तहत अपने वाहनों में कमियों को पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि कोई स्कूल इस नीति के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतता है तो प्रिंसिपल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान, बाल संरक्षण अधिकारी रूपवंत कौर ने बताया कि सेफ स्कूल वाहन नीति के निर्देशानुसार चालक की नेम प्लेट व वर्दी, महिला अटेंडेंट, प्राथमिक उपचार बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे, ओवरलोडिंग सहित अन्य अनियमितताएं बरतने वालों के चालान किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि नारायण पब्लिक स्कूल की तीन बसों में से एक बस स्कूल की है तथा दो बसें ठेकेदार द्वारा चलाई जा रही थीं, जिनमें अनियमितताएं पाई गईं और एक बस को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में पुलिस में मामला भी दर्ज कर लिया गया है तथा स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News