अब संगरूर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 14 पॉजिटिव मामले आए सामने

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 07:07 PM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी,यादविन्द्र, सिंगला): पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मामलों की जहां लगातार संख्या बढ़ रही है वहां मौत दर में भी विस्तार हो रहा है। बेशक सरकार की तरफ से जहां कोरोना के ज्यादा पॉजिटिव केस आए है वहां के क्षेत्रों को लॉकडाउन करने की हिदायत की गई है, परन्तु फिर भी कोरोना पीडितों की संख्या बढ़ रही है।

जिला संगरूर में आज भी 14 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आने के साथ एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी अनुसार आज मुनक 2, धुरी 1, अमरगढ़ 1, लौंगोवाल 4, सुनाम 1 मलेरकोटला में कोरोना के 4 केस सामने आए हैं। इन मामलों के अलावा एक केस देर रात गांव बालियां के नौजवान के कोरोना पॉजिटिव आने का सामने आया। बेशक जिला प्रशासन की तरफ से मलेरकोटला शहर को 2 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है।

इसके अलावा आम लोगों को हिदायत की गई है कि वह मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंस और बार-बार हाथ धोने को प्रथमिकता दे। प्रशासन की तरफ से शिक्षा विभाग के द्वारा भी गांवों के लोगों को कविड -19 संबंधी जानकारी देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संगरूर में अब तक कोरोना के साथ 14 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News