पंजाब पहुंचा चोटी काटने का मामला,अाखिर क्या है इसका सच?
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 01:23 PM (IST)

भटिंडा/गिद्दड़बाहा(अमित/कुलभूषण) :राजस्थान से शुरू हुआ चोटियां कटने का सिलसिला अब हरियाणा से होते हुए दिल्ली अौर अब पंजाब तक पहुंच चुका है। हरियाणा के हथीन में 9 चोटियां कटने का मामला सबसे पहले सामने अाया था । इतनी वारदातें होने के बावजूद अब तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि आखिर वो कौन है जो ये काम कर रहा है। कोई इसे भूत बता रहा है तो कोई जिन्न। अगर देखा जाए तो एेसे मामलों की अाग राजस्थान या हरियाणा के साथ लगते क्षेत्रों में ही क्यों फैली हुई है। या तो इन इलाकों में जागरूकता की कमी है या फिर जानबूझ कर कोई गिरोह इसे हवा दे रहा है। पंजाब केसरी अापसे अपील करता है कि एेसी घटनाअों को हव ना दें। अपने अाप-पास ध्यान रखें कि कौन एेसी हरकतें कर रहा है।
अन्धविश्वास को मिल रहा बढ़ावा
पंजाब के भटिंडा की चंदसर बस्ती में एक महिला के चोटी काटने की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। घटना अनुसार महिला बाथरूम में गई जिसके बाद उसे काला साया दिखाई दिया जिसके पास कैंची थी। महिला छाया देखते ही बेहोश हो गई और जब होश आया तो उसकी चोटी कटी हुई थी। घटना अाग की तरह फैली अौर अन्धविश्वास को बढ़ावा मिला। लोगों ने डर के मारे अपने घरों के बाहर नीम बांधनी शुरु कर गी है। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ हल्दी के छापे लगाए।
पीड़ित महिला चंदसर बस्ती की है जिसका नाम सपना है। वह आज सुबह आठ बजे जब नहाने गई तो एक काला साया उसे दिखाई दिया जिसके बाद यह बेहोश हो गई जब होश आया तो उसकी चोटी कटी हुई थी। महिला के रोने की अावाज सुन जब वहां पड़ोसी पहुंचे । उन्होंने बिना सोचे समझे महिला के सिर के सभी बाल मुंडवा दिए कि कही चोटी कटने के बाद तीन दिन में महिला की मौत न हो जाए।
उधर,गिद्दड़बाहा के गांव भारू में 10 वर्षीय बच्ची के बाल काटने का मामला भी सामने अाया है। जानकारी देते हुए पीड़ित लड़की के पिता बिन्दर सिंह ने बताया कि वह बीती रात अपने लड़के लवप्रीत सिंह, छोटी लड़की कोमलप्रीत कौर (10) के साथ घर के कमरे में सोए हुए थे जबकि बाहर आंगन में बिन्दर सिंह का साला मंगल सिंह, सलहज रवीन्द्र कौर, बिन्दर सिंह की बड़ी लड़की सुखप्रीत कौर और बिन्दर सिंह की पत्नी करमजीत कौर सोए पड़े थे। जब वह प्रातःकाल करीब 5 बजे उठे तो उन्होंने देखा कि रात को कमरे में सो रही लड़की कोमलप्रीत कौर बाहर आंगन में पड़ी थी अौर उसके सिर के कुछ बाल काट कर खाट के सिरहाने वाली तरफ रखे हुए थे और कच्चे फर्स और बालों के आसपास पानी का कुंडल बना हुआ था।
बिन्दर सिंह ने बताया कि घर के मेन दरवाज़े में लगी रस्सी भी टूटी हुई थी और दरवाजा खुला पड़ा था। पीड़ित परिवार ने प्रसासन से इस सम्बन्धित जांच करवाने और इस अति निंदनीय काम को अंजाम देने वाले व्यक्ति को काबू करने की अपील की है |