अब शादी के लिए भी आसानी से बुक कराई जा सकती है पूरी ट्रेन या कोच

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 12:25 PM (IST)

जालंधर(गुलशन): अब देश में कोई भी व्यक्ति शादी की बारात या फिर अन्य आयोजनों के लिए ट्रेन का कोच या फिर पूरी ट्रेन को आसानी से बुक करा सकेगा। आई.आर.सी.टी.सी. ने इसके लिए काफी आसान नियम लागू किए हैं। लोग घर बैठे आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट या फिर एप के माध्यम से यह बुकिंग कर पाएंगे। इसके लिए 35 से 40 फीसदी अधिक किराए का भुगतान करना होगा। एक निश्चित सिक्योरिटी मनी रेलवे के खाते में जमा करानी होती है जो बाद में वापस मिल जाती है। अतिरिक्त शुल्क में जी.एस.टी. व अन्य टैक्स शामिल किए गए हैं। एक से छह माह पूर्व बुकिंग कराना जरूरी है। अगर प्रोग्राम कैंसिल होता है तो भुगतान निर्धारित टैक्स काटकर वापस कर दिया जाता है।

आई.आर.सी.टी.सी. की साइट पर ऑनलाइन होगी बुकिंग: ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए व्यक्ति के पास पैन या फिर आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर व्यक्ति के पास पैन या फिर आधार कार्ड नहीं है तो फिर बुकिंग होने में परेशानी हो सकती है। आपको पहले आई.आर.सी.टी.सी. की साइट पर लॉगइन करके आई.डी. बनानी होगी। पैन और आधार से आपको ओ.टी.पी. के जरिए वैरिफाई किया जाता है। 

इन कोचों की करा सकते हैं बुकिंग: जिन कोचों को ट्रेन में लगाया जा सकता है उनमें वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, सैकेंड ए.सी., थर्ड ए.सी., ए.सी. चेयरकार, एग्जिक्यूटिव चेयरकार, शयनयान, पैंट्रीकार, पार्सल वैन आदि शामिल हैं। कोच बुक कराने के लिए 50 हजार रुपए और 18 कोच वाली पूरी ट्रेन के लिए 9 लाख रुपए चार्ज लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News