बड़ी खबरः पंजाब में नहीं थम रही गैंगवार, अब कबड्डी क्लब के प्रधान को गोलियों से भूना
punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 10:15 AM (IST)

पटियाला (बलजिन्दर): पंजाब में गैंगवार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। अब पंजाब के पटियाला जिले में कबड्डी क्लब के प्रधान की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह गांव दौण कलां के रूप में है।
जानकारी के अनुसार पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने पेट्रोल पंप के पीछे बहस के बाद गत रात दो गुटों में गोलीबारी हुई, जिसमें धर्मेंद्र सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज में सामने आया है कि दोनों गुटों में बहस होने के बाद गोलीबारी हुई, जहां दो नकाबपोशों ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी। करीब 45 मिनट तक यह झगड़ा चलता रहा लेकिन उसके बाद दो नकाबपोशों ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि शूटर लारेंस बिशनोई गैंग से संबंधित बताए जा रहे हैं ।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पहले जालंधर में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां को अंधाधुंध गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा था।