अब मैडीकल और कॉमर्स के स्टूडैंट्स भी कर सकेंगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 10:15 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): ऑल इंडिया कौंसिल फॉर टैक्निकल एजुकेशन (ए.आई.सी.टी.ई.) ने इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। कौंसिल ने यू.जी. एडमिशन के लिए पात्रता मानदंड बदल दिए हैं। अब 12वीं कक्षा में मैडीकल व कामर्स पढ़ेस्टूडैंट्स भी इंजीनियरिंग कर सकते हैं।

इससे पहले बी.टैक और बी.ई. में एडमिशन के लिए छात्रों को 12वीं में गणित तथा फिजिक्स पढऩा जरूरी होता था। इस संशोधन के बाद बी.ई. और बी.टैक में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स को वैकल्पिक विषय बना दिया गया है। एकैडमिक ईयर 2020-21 से विविध पृष्ठभूमि के छात्र भी इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। वहीं संशोधित नियमों के अनुसार, इंजीनियरिंग के ग्रैजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए स्टूडैंट्स को 12वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी। इसके अलावा 14 विषयों की सूची में से 3 विषयों में पास होना जरूरी होगा। संशोधित नियमों के तहत तकनीकी नियामक ने 14 विषयों फिजिक्स, मैथ्स, कम्प्यूटर साइंस, इलैक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, इन्फॉर्मैटिक्स प्रैक्टिस, जैव प्रौद्योगिकी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यावसायिक अध्ययन, एटंरप्रेन्योरशिप विषयों को सूची में शामिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News