अब School Students भी "मौ@त" के काले कारोबार में, होश उड़ा देगी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 04:24 PM (IST)

लुधियाना  (खुराना): शहर की घनी आबादी वाले दर्जनों इलाके बारूद के ढेर पर बिछे हुए हैं जिनमें महिलाओं के साथ ही अब मासूम स्कूली छात्र भी महफूज नहीं है। ऐसे कई इलाको में घरेलू गैस की कालाबाजारी का गोरखधंधा चलाने वाले माफिया ने अब मासूम बच्चों को निशाना बनाते हुए मौत के काले कारोबार की ओर धकेल दिया है, जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या औद्योगिक नगरी में गैस माफिया ज्यादा पावरफुल है या फिर खाकी बेबस हो गई है !

यह भी पढ़ें : Canada में लापता हुई पंजाब की लड़की, चिंता में मां-बाप, Shocking मामला

काबिले गौर है कि गत 13 फरवरी को दुगरी रोड स्थित  कंगनवाल इलाके में किराए के एक बेहड़े में  कालाबाजारी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से देसी सिलेंडर में गैस की पलटी मारने दौरान हुए जोरदार धमाके के बाद भड़की आग की भयानक लपटों में 3 मासूम बच्चों सहित कुल 7 व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए थे l दर्दनाक हादसे के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए पीड़ितो को ईलाज के लिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल सहित शहर के विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया इस दौरान पीड़ित मौत को मात देने के लिए सांसों की लड़ाई लड़ रहे हैं l इस सारे घटनाक्रम में चौंकाने वाला सच यह है कि नगर में हुए इतने बड़े खौफनाक हादसे के बाद भी पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा गैस माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण कालाबाजारियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं l ऐसे में आम जनता के बीच पंजाब सरकार, प्रशासनिक अधिकारियों एवम इलाका पुलिस की कार्यशैली लगातर दागदार होने लगीं हैं l

यह भी पढ़ें : Breaking: दहशत के साए में Punjabi industry, इस गीतकार को मिली जान से मारने की धमकी

पंजाब केसरी के छाया कर द्वारा कमरे में कैद की गई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि फोकल प्वाइंट इलाके में गैस माफिया के अड्डे पर  मासूम बच्चे बमनुमा देसी गैस सिलेंडर के साथ छेड़छाड़ करते नज़र आ रहे हैं l तो वही कालाबाजारी के गैर कानूनी अड्डे पर एक साथ दर्जनों घरेलू गैस सिलेंडर पड़े हुए हैं जिसके एक धमाके से पूरा इलाका लाशों के ढेर में बदल सकता है  इस बीच शिमलापुरी बसंत पुलिस चौकी के नजदीक एवम टेड़ी रोड़, जेड मोड़ पर भी माफिया द्वारा बेखौफ गैस के नाजायज रिफिलिंग स्टेशन चलाए जा रहे हैं l जिसके कारण इलाका निवासियों में भारी दहशत बनी हुई है वह माफिया के अड्डे पर मौजूद बजुर्ग द्वारा दावा किया है कि वह खुद ही अपने ऑटो रिक्शा में गैस भर रहे हैं जबकि इस दौरान दुकान में नाजायज तौर पर इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा, गैस की पलटी मारने वाले औजार व घरेलू गैस सिलेंडर पड़ा हुआ था  इस दौरान सवाल किए जाने पर बुजुर्ग अपनी गलती मानते नजर आए l

क्या कहते हैं एसीपी खेहड़ा
मामले संबंधी बातचीत करते हुए एसीपी इंडस्ट्रीज एरिया ए जसविंदर सिंह खेहडा ने कहा  इलाके में गैस माफिया को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l एसीपी ने कहा यह लोगों की जान माल के साथ जुड़ा हुआ गंभीर मामला है मामले को लेकर पीसीआर कर्मियों सहित थाना पुलिस को अपने संबंधित इलाके में सक्रिय गैस माफिया के खिलाफ छापेमारियां करने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं एसीपी जसविंदर सिंह ने साफ किया कि किसी भी आरोपी को भाषण नहीं जाएगा और उनके खिलाफ मौके पर ही आईपीसी की धारा 420 सहित 7 ई.सी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News