Big Breaking: अब हिंदू नेताओं को Target बनाने के लिए आतंकियों ने बनाई ये Planning
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 11:59 AM (IST)

लुधियाना (राज): पिछले एक सप्ताह में पंजाब में 2 बड़ी घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़ें कर दिए है। शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या और गुरुवार को डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर जांच एजेंसिया सर्तक हो गई है। 'पंजाब केसरी' को सूत्रों से बड़ी खबर मिली है कि राज्य में कुछ और हिंदू नेता गैंगस्टर और आतंकियों के निशाने पर हो सकते है।
इस संबंध में खबर मिली है कि इंटेलिजेंस ने सरकार को इनपुट दिया है कि पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या के लिए फर्जी पत्रकार बनाकर हिंदू नेताओं के करीब पहुंचने की कोशिश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इन पत्रकारों की तरफ से हिंदू नेताओं से इंटरव्यू के लिए समय मांगा जाएगा, जिसके बाद उनके पास पहुंचने के बाद उनकी हत्या की योजना रची जा रही है। इंटेलिजेंस ने यह जानकारी राज्य पुलिस प्रशासन तक पहुंचा दी है। 'पंजाब केसरी' को यह भी खबर मिली है कि हिंदू नेताओं को निशाना बनाने के लिए चुंबक बम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रकार के बम का इस्तेमाल कश्मीर सहित अमृतसर भी किया जा चुका है।