पंजाब में अब नहीं होगी बिजली की कमी, कोयले की खान फिर हुई शुरू
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 04:08 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के रोपड़ में गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट में कोयले भरी गाड़ी पहुंच गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे। यह कोयले का पहला रेलवे रैक पंजाब पहुंचा है। सी.एम. मान ने कहा कि झारखंड से कोयले से भरी गाड़ी रोपड़ थर्मल प्लांट पहुंच गई है। आज से पंजाब को 1500 करोड़ रुपए फायदा शुरू होगा जिससे आने वाले 30 सालों तक कोयले की कमी नहीं होगी। अब से पंजाब में कोयले की कमी के कारण कोई भी यूनिट बंद नहीं होगी।
सी.एम. मान ने कहा कि झारखंड में वापस पंजाब की कोयला खान शुरू हुई है। अब कोई भी थर्मल प्लांट बंद नहीं होगा। पंजाब बिजली पैदा करने वाला राज्य है और यहां पर बिजली इतनी महंगी नहीं होनी चाहिए। इसलिए बिजली बिल सस्ते किए गए जिसके चलते 86 फीसदी परिवारों के बिजली बिल जीरो आए हैं। यही नहीं पीएसपीसीएल को एक साल में 600 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
करीब 8 साल के इंतजार के बाद यह गाड़ी झारखंड में पछवाड़ा के पास खदान से आज पंजाब पहुंच गई है। 8 साल के अंतराल के बाद, पंजाब को अपना पहला रेलवे ट्रैक पछवाड़ा कोयला खदान से मिला, जिसे केंद्र सरकार द्वारा राज्य को आवंटित किया गया था। इससे राज्य को हर साल लगभग 1000 करोड़ रुपए बचाने में मदद मिलेगी और कोल इंडिया लिमिटेड से कोयले की सीमित आपूर्ति पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here