जालंधर में अब इन दुकानों को भी मिली राहत, नए आदेश जारी

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 07:41 PM (IST)

जालंधर: जिला प्रशासन की तरफ से जालंधर में मिनी लॉक डाउन के दौरान कुछ और दुकानों को खुलने की भी अनुमति जारी की गई है। इसके तहत जालंधर में दूध, सब्जी, फल, डेयरी, पोल्ट्री प्रोडक्ट, फिश, मीट, मोबाइल और लैपटॉप रिपेयर की दुकानों पहले ही छूट दी गई थी। अब कुछ और दुकानों को भी राहत दी गई है जो मिनी लॉकडाउन के दौरान खुल सकेंगी। 

इसके तहत ऑटो मोबाइल पार्ट्स तथा ऑटो मोबाइल रिपेयर की दूकान, ट्रक आदि रिपेयर की वर्कशॉप, हार्डवेयर स्टोर, प्लंबिंग स्टोर, इलेक्ट्रिकल शॉप  की दुकानें खुल सकेंगी। लेकिन कंस्ट्रक्शन साइट्स पर बल्क में सप्लाई ही कर सकेंगी। इसके अलावा टायर और पक्चर की दुकाने, इन्वर्टर और कार की बैटरी की दुकानें, राशन की दुकाने खुल सकेगी।  इ-कॉमर्स कंपनियां भी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक डिलीवरी कर सकेंगी। लेकिन मेडिसिन तथा हेल्थ केयर प्रोडक्ट ही सप्लाई किए जा सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News