NRHM कर्मचारी यूनियन ने केंद्रीय उद्योग मंत्री सोमप्रकाश को सौंपा मांग पत्र

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 03:10 PM (IST)

होशियारपुर: आज एन.आर.एच.एम कर्मचारी यूनियन होशियारपुर के प्रधान तरविन्दर की अध्यक्षता में यूनियन द्वारा अपनी मांगों संबधी मांग पत्र केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सोमप्रकाश के कार्यालय में दिया। उन्होने कहा कि लंबे समय से उनके लगभग 10,000 कर्मचारियों को पक्का करने संबंधी पंजाब सरकार से संघर्ष चल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बराबर काम, बराबर वेतन संबंधी निर्देश की पालना न कर पंजाब सरकार द्वारा उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कोरोना काल में उनके द्वारा कठिन परिस्थितियो में सेवा दी जा रही है। उनके अनेक साथी कोरोना से संक्रमित भी हुए हैं। हरियाणा आदि पड़ोसी राज्यों में उनके साथ भर्ती हुए कर्मचारी पक्के हो चुके हैं। उन्होने केंद्रीय मंत्री से अपने साथ हो रहे भेदभाव को पंजाब सरकार से बात कर दूर करवाने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News