NRI पति ने दी पत्नी को रूह कंपा देने वाली मौ''त, पूरा मामला कर देगा हैरान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 11:06 AM (IST)
जालंधर : लोहियां के गांव जमशेर में घरेलू कलह ने एक और महिला की जान ले ली। विदेश से लौटे एनआरआई पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को बुरी तरह पीटा, जिससे आठ दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतका अनुबाला की शादी करीब 13 वर्ष पहले किशन लाल, निवासी गांव जमशेर, से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। कुछ माह पहले किशन लाल मालदीव गया था, परंतु 2 नवंबर को अचानक लौट आया। उसी दिन उसने पत्नी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया और डॉक्टरों को बताया कि वह सड़क हादसे में घायल हुई है।
जब महिला को होश आया, तो उसने पुलिस को बयान दिया कि उसका एक्सीडेंट नहीं हुआ, बल्कि पति, सास जगीर कौर, जेठ काला, जेठानी जोत और गांव के अमरजीत ने मिलकर उसे लोहे की पाइप और घोटने से बेरहमी से पीटा।
पीड़िता के पिता राणा, निवासी अपरा, ने पुलिस को बताया कि उसके दामाद को बेटी के चरित्र पर शक था। गांव के एक युवक अमरजीत के साथ खिंची एक फोटो को जेठानी ने मंगवाकर विदेश में बैठे पति को भेज दिया, जिसके बाद पूरा परिवार अनुबाला के खिलाफ हो गया। हालत बिगड़ने पर अनुबाला को पहले सिविल अस्पताल जालंधर और फिर मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे बचाने के लिए प्राइवेट अस्पताल ले आए, जहां सोमवार को उसने अंतिम सांस ली।
डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि थाना लोहियां पुलिस ने किशन लाल, जगीर कौर, काला, जोत और अमरजीत के खिलाफ साजिश के तहत कत्ल और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

