हाई सिक्योरिटी जेल प्रशासन पर खड़े हुए सवाल, बरामद हुआ ये आपत्तिजनक सामान

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 12:30 PM (IST)

तरनतारन (रमन): केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक बार फिर 4 मोबाइल फोन, 22 हीटर स्प्रिंग, 62 तंबाकू की पुड़िया, 5 पैकेट कूल लिप, 8 लाइटर, 1 पत्ता परेगा दवाई, 20 बड़े बंडल बीड़ी और 19 छोटे बंडल बीड़ी बरामद हुए हैं। इस संबंध में श्री गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने एक आरोपी को नामजद कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी श्री गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी ने बताया कि केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिंटेंडेंट सरबजीत सिंह और कुलजीत सिंह द्वारा अलग-अलग समय पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल की अलग-अलग बैरकों से अलग-अलग कंपनियों के 4 मोबाइल फोन, 22 हीटर स्प्रिंग, 62 तंबाकू के टुकड़े, कूल लिप के 5 पैकेट, 8 लाइटर, परेग दवा का 1 पत्ता, अलग-अलग कंपनियों की बीड़ियों के 20 बड़े बंडल, 19 बीड़ियों के छोटे बंडल बरामद किए गए और कानूनी कार्रवाई के संबंध में पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है। जिसके बाद थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने सहायक सुपरिंटेंडेंट के बयानों के आधार पर शुभम पुत्र यशपाल निवासी गांव किला सिंह जिला गुरदासपुर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News