SGPC के यू टयूब चैनल के नाम पर उठे ऐतराज, छिड़ी यह चर्चा
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 05:20 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी) : एस.जी.पी.सी. द्वारा गत दिवस मीटिंग कर श्री दरबार साहिब से 24 जुलाई से यू टयूब पर गुरबाणी कीर्तन प्रसारण चलाने का ऐलान किया गया है। इस चैनल के नाम पर ऐतराज उठने शुरू हो गए हैं क्योंकि पिछले समय में श्री हरिमंदिर साहब को श्री दरबार साहब के नाम पर बुलाने के हुक्म जारी हुए हैं पर एस.जी.पी.सी. प्रधान प्रो. धामी ने नए शुरू हो रहे यू-ट्यूब चैनल का नाम ‘सचखंड श्री हरिमन्दर साहब अमृतसर’ रख दिया, जिसे लेकर धार्मिक व राजनीतिक हलकों में इस नाम को लेकर किंतु-परंतु होना शुरू हो गया है।
वहीं सोशल मीडिया पर यह भी खबर फैल गई है कि जिस यू टयूब चैनल को 3 महीने का ठेका दिया है, वह कथित तौर पर बादल परिवार के नजदीकी है, जिस लेकर कई तरह की चर्चाओं ने जन्म लिया है। बीबी जागीर कौर ने कहा कि जो चैनल के नाम पर ऐतराज उठ रहे हैं, वे ठीक हैं। एस.जी.पी.सी. खुद अपना यू टयूब चैनल क्यों नहीं शुरू करती। उन्होंने कहा कि चैनल का नाम भी एस.जी.पी.सी. रखना चाहिए। पता नहीं कौन सी ऐसी मजबूरियां के चलते ऐसे फैसले सामने आ रहे हैं।