दूसरे दिन भी पूर्ण हड़ताल पर डटे रहे समूह बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 04:52 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): यूनाइटिड फोर्म ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर समूह बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शुरु की गई दो दिवसीय हड़ताल के चलते आज दूसरे दिन भी पूर्ण हड़ताल करते स्थानीय बूडा गुज्जर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा समक्ष एकत्रित होकर यूएफबीयू मुक्तसर यूनिट के कनवीनर ओपी तनेजा की अध्यक्षता में रोष रैली करके केन्द्र सरकार, आईबीए व वित्त मंत्री की मुलाजिम मारु नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। 

इस उपरांत बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पीएनबी की उक्त ब्रांच से मसीत वाला चौंक, बैंक रोड, घास मंडी चौंक व अबोहर रोड से होते हुए नई दाना मंडी स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया तक रोष मार्च किया गया। इस समय संबोधित करते विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार व आईबीए के अडीयल रवैये के कारण ही यूनियन को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों का 11वां वेतन समझौता नवंबर 2017 से लटकता आ रहा है जबकि इंडियन बैंक एसो: गत अढ़ाई सालों से टाल-मटोल ही कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व आईबीए इसके रुकने का कारण देश का आर्थिक संकट बता रही है जबकि देश अंदर ऐसा आर्थिक संकट सिर्फ केन्द्र सरकार की गलत नीतियों कारण व कार्पोरेट घरानों के लोन केस खराब होने कारण बना है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी केन्द्र सरकार व आईबीए अपनी नींद से ना जागी तो आने वाले दिनों में इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि आज के इस रोष प्रदर्शन में कई सेवानिवृत बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शमूलियत करके पूर्ण हिमायत का भरोसा दिया। इस अवसर पर समूह स्टाफ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, समूह स्टाफ पंजाब नेशनल बैंक, समूह स्टाफ पंजाब एंड सिंध बैंक, समूह स्टाफ यूनियन बैंक, समूह स्टाफ बैंक ऑफ बडौदा, समूह स्टाफ देना बैंक, समूह स्टाफ इलाहबाद बैंक, समूह स्टाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, समूह स्टाफ सिंडीकेट बैंक, समूह स्टाफ महाराष्ट्रा बैंक आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News