तेल की कीमतों से काम चौपट, ट्रक आप्रेटरों ने की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 05:25 PM (IST)

गुरुहरसहाय(आवला): तेल की कीमत पर जीएसटी लागू करवाने व टोल टैक्स की लूट के खिलाफ आल इंडिया ट्रक आप्रेटरों की तरफ से पिछले कई दिनों से हड़ताल की जा रही है। इसी कड़ी तहत वीरवार को ट्रक आप्रेटर यूनियन गुरुहरसहाय के सदस्यों ने प्रधान सीमू पासी व सोनू मोंगा की अध्यक्षता में फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गोलूका के नजदीक जाम लगाकर रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

यूनियन प्रधान सीमू पासी ने कहा कि तेल की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी होने के कारण कीमतें आसमान को छू रही हैं। जिस कारण ट्रक आप्रेटरों को घाटा हो रहा है व ट्रकों का काम चौपट होकर रह गया है और दूसरी तरफ टोल बैरियरों पर भी भारी लूट की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News