मैरीटॉन रेप केस के साथ फिर ताजा हो गई चर्चित रेप केस की याद
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:43 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के होटल मैरीटोन में एंकर के साथ रेप के मामले के बाद जालंधर एक बार फिर चर्चा में है। जालंधर में रेप केस सामान्य घटनाएं नहीं हैं। लेकिन जब भी इस तरह की घटना होती है, तो शहर में लोग सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं। मैरीटोन होटल में हुए युवती के साथ रेप के मामले में मामला दर्ज हो चुका है तथा पुलिस की तरफ से आरोपियों की धरपकड़ चल रही है। इस रेप केस के बाद एक बार फिर से जालंधर में पिछले कुछ समय में हुए चर्चित रेप केस फिर से ज़हन में ताजा हो गए हैं। कुछ वर्ष पहले माडल टाऊन स्पा सेंटर में एक नाबालिग युवती से रेप केस हुआ था जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई थी। उस केस में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अभी हाल ही में प्रवासी युवक की तरफ से जालंधर में 4 साल की बच्ची के साथ रेप का भी केस आया था। जिस पर पुलिस की तरफ से एक्शन लिया गया।
इसके साथ ही जालंधर में एक अन्य मामले में रेप पीड़िता जब पुलिस को शिकायत लिखवाने गई तो थाने के एस.एच.ओ. भूषण कुमार ने ही युवती और उसकी मां के साथ गलत हरकतें की जिसे लेकर एस.एच.ओ. सस्पेंड हो चुका है तथा मामला दर्ज हो चुका है।

