विधानसभा चुनावों में इस जिले में हो सकता है पुराने कांग्रिसयों का मुकाबला

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 04:58 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले टिकट के चाहवान नेताओं द्वारा पार्टियां बदलने का सिलसिला दिन ब दिन तेज हो रहा है। इसके  चलते कई जगह ऐसा दिलचस्प माहौल पैदा हो गया है कि जिन नेताओं ने कुछ समय पहले तक एक ही पार्टी में काम किया है वो अब आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इसमें अगर लुधियाना की बात करें तो कांग्रेस द्वारा लगभग सभी मौजूदा विधायक भारत भूषण आशु, संजय तलवार, सुरेन्द्र डाबर, राकेश पांडे, कुलदीप सिंह वैद को टिकट मिलना तय माना जा रहा है।

इसी तरह आत्म नगर से एक बार फिर कमलजीत कड़वल को उम्मीदवार बनाने की घोषणा खुद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने की है। इससे पहले आम आदमी पार्टी द्वारा जो टिकटों की घोषणा की गई है उनमें शामिल भोला ग्रेवाल, कुलवंत सिद्धू, अशोक पराशर पप्पी कुछ समय पहले ही कांग्रेस में थे और मदन लाल बग्गा द्वारा सियासत की शुरुआत कांग्रेस से की गई थी।इसी बीच पी.एस.आई.ई.सी. के चेयरमैन गुरप्रीत गोगी ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है जो हल्का वेस्ट से पार्षद हैं और कुछ दिन पहले तक कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के साथ मिलकर ग्रांटो के चेक बांट रहे थे। लेकिन अब मदन लाल बग्गा आशु के खिलाफ टिकट मिलने की संभावना है।

जगराओं में आमने-सामने हो सकते हैं 'आप' के संस्थापक सदस्य 
आम आदमी पार्टी द्वारा गिल से पहले चुनाव लड़ चुके जीवन सिंह सांगोवाल को टिकट दी गई है जबकि जगराओं से मौजूदा विधायक सरबजीत मानूके को उम्मीदवार बनाया गया है। उनका मुकाबला 'आप' के ही एक अन्य संस्थापक सदस्य जगतार जग्गा के साथ हो सकता है जो रायकोट से विधायक हैं। हाल ही में 'आप' छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं और उन्हें जगराओं से टिकट देने की बात कही जा रही है।

हल्का उत्तरी में देखने को मिलेगी भाजपा की खींचतान
अकाली दल द्वारा वैसे तो लुधियाना में अपने पुराने नेताओं मनप्रीत एयाली, रंजीत ढील्लों, दर्शन शिवालिक, महेशइंद्र ग्रेवाल, हरीश ढांडा, एस.आर. कलेर को टिकट दी गई है लेकिन हल्का उत्तरी में भाजपा के पूर्व पार्षद आर.डी. शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है जिसके लिए बसपा के साथ सीट बदली गई है। आर.डी. शर्मा के साथ एक और पूर्व भाजपा पार्षद मिंटू शर्मा भी अकाली दल में शामिल हुए हैं हालांकि भाजपा द्वारा अभी तक इस सीट पर कोई उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई लेकिन यहां भाजपा की खींचतान जरूर देखने को मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News