ब्यास दरिया में डूबने से 70 वर्षीय बजुर्ग की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2017 - 07:59 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(धंजू): दरिया ब्यास में डूबने से 70 वर्षीय बजुर्ग दीदार सिंह पुत्र सुरैन सिंह निवासी भोरू मल्लांवाला जिला फिरोजपुर की मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक के पुत्र रणजीत सिंह ने बताया कि मेरे माता जी की तकरीबन 5 वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी जिस कारण पिता जी परेशान रहते थे और अकसर गुरुद्वारा गोइंदवाल साहिब माथा टेकने जाया करते थे। 29 मार्च को भी घर से माथा टेकने के लिए गुरुद्वारा साहिब गए पर वापिस घर नहीं आए।

 

हमने उनको ढूंढऩे की काफी कोशिश की, लेकिन उनको कुछ पता नहीं चल सका। आज गुरुद्वारा गोइंदवाल से पूछते-पूछते गुरुद्वारा बाबा खडग़ घाट साहिब आए तो दरिया के किनारे पर चलते हमने आगे आकर देखा तो गांव सबदलपुर पीर लालां के रोजे के निकट लाश तैरती हुई देखी जो मेरे पिता दीदार सिंह की थी। मैं तथा मेरे अन्य रिश्तेदार थाना तलवंडी चौधरियां इतलाह करने आ रहे थे कि गांव नत्थूपुर के पास ए.एस.आई तरसेम सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे व जब इस घटना संबंधी उनको बताया तो उन्होंने मौके पर जाकर जायजा लिया। कानूनी कार्रवाई करके दीदार सिंह की लाश को पोस्टमार्टम करने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News