किसान आंदोलन में लंगर सेवा करने वाले बुजुर्ग की मौत, कई दिनों से धरने में था शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 12:15 PM (IST)

अजनाला: दिल्ली के सिंघु बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में लंगर की सेवा करने गए अजनाला शहर के गांव रायपुर खुर्द के निवासी बुज़ुर्ग रसोइया की मौत हो गई। इस संबंधित जोगिन्द्र सिंह, करमबीर सिंह ने बताया कि अजनाला तहसील के गांव राएपुर खुर्द के निवासी हलवाई रत्न सिंह (83), जोकि किसानी का धंधा करने के साथ हलवाई भी था। 

PunjabKesari

वह दिल्ली के सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए चल रहे संघर्ष में शामिल किसानों और मज़दूरों के लिए गुरुद्वारा हैड दरबार कोट पुराना साहिब रोपड़ के मुख्य सेवक बाबा खुशहाल सिंह और बाबा अवतार सिंह के नेतृत्व में करीब 15 -16 दिनों से लंगर बनाने की सेवा निभा रहा था। लेकिन अचानक रत्न सिंह की सेहत ख़राब हो गई, जिसके बाद उसे दिल्ली से वापिस घर भेजा गया। इसके बाद उसे अजनाला के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News