15 अगस्त को ऑफिस में लगेगा सिद्धू का बिस्तरा, विरोधियों का बिस्तर होगा गोल
punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 10:07 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी कुमार): पंजाब कांग्रेस भवन में नवजोत सिद्धू ने मंच पर विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को पंजाब कांग्रेस भवन के ऑफिस में उनका बिस्तरा लगेगा और विरोधियों का बिस्तर गोल होगा। उन्होंने मंत्रियों को 3-3 घंटे चर्चा के लिए ऑफिस आने का भी न्यौता दिया। सिद्धू ने कहा कि बेशक यह मंत्रियों की मर्जी पर निर्भर करता है, लेकिन उनका वायदा है कि ऑफिस में बड़ों को सम्मान और छोटों को प्यार मिलेगा।
‘कोई भी ओहदा मसला नहीं, ओहदे तां मैं सुट-सुट मारे, कैबिनेटां तां मैं बगाह-बगाह मारियां’
कांग्रेस भवन में अध्यक्ष पद का चार्ज संभालने के लिए आयोजित ताजपोशी कार्यक्रम के दौरान सिद्धू ने कहा कि बड़े अरसे से सुन रहा हूं, सिद्धू प्रधान बनेगा, सिद्धू प्रधान बन गया। किसी से लड़ाई हो गई, यह मसला ही नहीं है, क्योंकि कोई भी ओहदा मसला ही नहीं है। ओहदे तां मैं सुट-सुट मारे। कैबिनेटां तां मैं बगाह-बगाह मारियां ने।
यह है मेरा मसला
- ऐ मसला ई नी, मसला ए है कि अ’ज पंजाब दा किसान दिल्ली दी बरुहां ते बैठा ए।
- मसला ए है कि ई.टी.टी. टीचर, जो सड़कों पर खड़े हैं।
- मसला है डाक्टर, मसला है नर्सें जिन्हें रहने के लिए जगह नहीं।
- मसला है कि ड्राइवर-कंडक्टर धरने दे रहे हैं।
- मसला गुरु का है।