नौकरी के पहले ही दिन नर्स ने ट्रेन के आगे की खुदकुशी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 08:30 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): बीती रात मकसूदां पुल के पास पड़ती रेल लाइनों पर नर्स का काम करने वाली एक युवती ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। थाना जी.आर.पी. के एस.एच.ओ. धर्मेंद्र कल्याण ने बताया कि मृतका की पहचान क्रिस्टीना (23) पुत्री अशोक कुमार निवासी गांव गाखल के रूप में हुई है। वह सैक्रेट हार्ट अस्पताल में नर्स थी।

पुलिस के मुताबिक उसने सोमवार को ही नौकरी ज्वाइन की थी। सुबह उसका पिता उसे अस्पताल में छोड़ने आया था व शाम को 7 बजे उसकी ड्यूटी खत्म हुई। इसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि वह अपनी सहेली के घर जा रही है। रात करीब 9.30 बजे यह हादसा हो गया। 

जी.आर.पी. के हैड कांस्टेबल नरेंद्र पाल का कहना है कि हालातों के मुताबिक युवती ने खुदकुशी की है। मृतका 3 बहनों में सबसे बड़ी थी। एक छोटा भाई है। पिता अशोक कुमार हलवाई का काम करते हैं। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल धारा-174 के तहत कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ पता चला है कि मृतका के परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News