पंजाब की सड़क योजना पर केन्द्र ने चलाई 36 करोड़ रुपए की कैंची

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 11:41 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी) : पंजाब की सड़क योजना पर केन्द्र ने करीब 36 करोड़ रुपए की कैंची चला दी है। सरकार ने  अबोहर-सीतो-गुनो-डबवाली सड़क को डबल लेन और फोरलेन बनाने के लिए करीब 358.92 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान भेजा था लेकिन केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 322.48 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। यह पहला मौका है जब पंजाब सरकार ने किसी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी से गुजरने वाली सड़क पर वन्यजीवों के लिए अंडरपास बनाने व सड़क के दोनों तरफ बाड़बंदी का प्रस्ताव तैयार किया था। 

दरअसल, यह सड़क अबोहर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के बीच से होकर गुजरती है।  मौजूदा समय में सड़क की चौड़ाई करीब 5.5 मीटर है, जिसके चलते वाहनों के टकराने का खतरा बना रहता है। उस पर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के कारण वन्यजीवों के भी वाहनों से टकराने की आशंका रहती है। इसी के मद्देनजर सरकार ने इस सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव मंत्रालय के पास भेजा था। सड़क परिवहन मंत्रालय ने तो इसकी मंजूरी दे दी, मगर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी होने के कारण अभी यह मामला वन्यजीव मंत्रालय के विचाराधीन है। पहले पंजाब पी.डब्ल्यू.डी. ने सड़क के दोनों तरफ 1.2 मीटर बाड़बंदी की योजना बनाई थी लेकिन वाइल्ड लाइफ डिपार्टमैंट ने इस पर ऐतराज जता दिया। पी.डब्ल्यू.डी. को लिखे पत्र में वन्यजीव विभाग ने कहा कि यह सड़क अबोहर सैंक्चुरी में 8 किलोमीटर से 25 किलोमीटर तक बीच से गुजरती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News