केजरीवाल को आने वाली लाखों कॉलों व मेसेज पर डा. चीमा ने कसा व्यंग्य

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 11:44 AM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री बारे लोगों की राय मांगने के लिए जारी किए नंबर पर 24 घंटों में 4 लाख कॉल आने के दावे पर व्यंग्य कसते कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पास पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का दिया स्मार्ट फोन होगा नहीं तो 24 घंटों में इतनी कॉल कैसे आ सकतीं हैं।

यह भी पढ़ेंः भुलत्थ में फिर आमने-सामने हुए ये नेता, फिर दोहराएंगे इतिहास

PunjabKesari

डा. चीमा ने आंकड़े पेश करते बताया है कि 24 घंटों में 60 मिनट प्रति घंटे के हिसाब के साथ 1440 मिनट और 1440 मिनटों में 86400 सेकेंड होते हैं। उन्होंने कहा कि जब एक दिन में 86400 सेकेंड होते हैं और 4 लाख कॉल का मतलब है हर सेकेंड में 4.629 कॉल। उन्होंने व्हाट्सएप मैसज पर भी सवाल उठाया है। आपने कहा कि 24 घंटों में 3 लाख व्हाट्सएप मेसेज आए हैं। डा. चीमा ने दलील दी है कि 86400 सैकेंडों में 3 लाख मैसज का मतलब है 3.472 मेसेज प्रति सेकेंड। इतना संभव कैसे हो सकता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News