पंजाब में दिवाली के मौके बड़ी कोशिश नाकाम, BSF के हाथ लगी सफलता

punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 01:39 PM (IST)

पंजाब डेस्क: भारत-पाक सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बी.एस.एफ. ने पंजाब में 5 ड्रोन व एक पिस्तौल व बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि बी.एस.एफ. को गुप्त सूचना मिली है कि नशीले पदार्थों व हथियारों की खेप पंजाब में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। 

bsf drone

तभी बी.एस.एफ. अलर्ट पर आ गई और गश्त बढ़ा दी। ऐसे में बी.एस.एफ. ने संदिग्ध गतिविधियों की कोशिशों को असफल कर दिया। अमृतसर और तरनतारन जिलों में सीमा पार से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही बीएसएफ की टीमों ने बुधवार को पांच ड्रोन, एक पिस्तौल और हेरोइन की खेप बरामद की। गश्त के दौरान बी.एस.एफ. को 5 ड्रोन जो चीनी मेड थे मिले जिन्हें डी.जे.आई. माविक क्लासिक और डी.जे.आई. एयर 3 मॉडल के रूप में पहचाना गया है। इसी दौरान बी.एस.एफ. ने 1.8 किलो हेरोइन भी बरामद की है जो ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा पर पहुंचाई जा रही थी। मिली हेरोइन की कीमत 12 करोड़ के करीब मानी जा रही है। बी.एस.एफ. की चौकसी के चलते संदिग्ध लोगों की कोशिश नाकाम रही। बी.एस.एफ. भारत-पाक सरहद पर हर समय कड़ी नजर बनाए हुए है वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News