PM मोदी के जन्मदिन पर छात्राें ने किए जूते पॉलिश, मनाया बेरोजगारी दिवस

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 04:49 PM (IST)

पंजाबः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को 70 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। इस मौके जहां बड़े-बड़े नेता, नेपाल के प्रधानमंत्री, रूस के राष्ट्रपति सहित सारा जगत प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं आज पंजाब यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई टीम ने इस दिन को अलग तरीके से मनाया। 

PunjabKesari

बता दें कि आज सेक्टर-17 में एनएसयूआई स्टूडेंट्स ने 17 सितंबर को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान वह सड़क पर सब्जी बेचते, चाय-पकौड़े बेचते और जूते पॉलिश करते हुए दिखाई दिए। 

PunjabKesari

इस मौके उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिससे उनके भविष्य पर काफी असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को डिग्रियां लेकर दर-व-दर घूमते स्टूडेंटस की ओर भी ध्यान देना चाहिए और उन्हें नौकरियों का इंतजाम करना चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News