कपड़े खरीदने के बहाने महिला की करतूत ने उड़ाए होश, गरमाया माहौल

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 11:34 AM (IST)

लुधियाना: सुभानी बिल्डिंग चौक के साथ बाजार में उस समय हंगामा हो गया जब एक दुकान में कपड़े खरीदने के बहाने आई महिला दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर सूटों के थान चुराकर ले जाने लगी। हालांकि दुकानदार की नजर उसकी करतूत पर पड़ गई व उसने महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद महिला सूटों के थान वहीं पर फैंककर दुकान से भाग निकली व सड़क पर पहले से खड़ी अपने साथियों की कार में बैठकर फरार होने लगी। दुकानदार भी शोर मचाते हुए महिला के पीछे भागा, आसपास के दुकानदार भी शोर सुनकर कार के पीछे भागे व चौक में उसे घेरकर रोक लिया। काफी देर तक कार सवार आरोपी महिला व उसके साथियों ने कार का दरवाजा नहीं खोला। जब दुकानदारों ने कार के शीशे तोड़ने की बात कही तो उन्होंने दरवाजा खोल दिया।

जब दुकानदारों ने दुकान में से सूटों के थान चोरी करने बाबत आरोपी महिला से जो गोद में छोटा बच्चा उठाए हुए थी, एक युवक व एक अधेड़ महिला को कार की तलाशी देने के लिए कहा तो वे साफ मुकर गए कि कार में केवल बच्चे का सामान है। इस दौरान कार सवार लोगों जिनमें आरोपी महिला भी सवार थी, की दुकानदारों के साथ काफी देर तक बहस होती रही मगर कोई नतीजा नहीं निकला। आरोपी महिला का कहना था कि उस पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं, उसने कोई चोरी नहीं की। माहौल गर्माता देखकर कुछ दुकानदार बीच में पड़ गए। तब आरोपी महिला व उसके साथियों ने दुकानदार से कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो वे कुछ भरपाई करने को तैयार हैं मगर दुकानदार ने मना कर दिया।

उसने कहा कि इससे पहले भी उसकी दुकान में कपड़े खरीदने के बहाने आई महिला हजारों के महंगे सूट चोरी करके फुर्र हो गई थी जिसकी उसने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, मगर आज तक कुछ नहीं हुआ। बाद में दुकानदारों ने कार सवार आरोपी महिला व उसके साथियों को जाने दिया। दुकानदारों का कहना है बाजारों में कार सवार अप टू डेट लोगों का गिरोह सक्रिय है। ऐसे लोग बढ़िया कपड़े पहनकर कार आदि में दुकानों पर आते हैं जिन पर कोई शक भी नहीं करता व माल पर हाथ साफ करके ले जाते हैं। दुकानदारों ने बाजारों में बढ़ती इस तरह की वारदातों व जेबकतरों को लेकर पुलिस प्रशासन से पुलिस की पैट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News