Breaking: पंजाब में एक बार फिर थमेंगे ट्रेंनों के पहिए, जानें क्यों और कब

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 06:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब सहित देशभर में कल रेल यात्रियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मिली खबर के अनुसार किसानों ने कल यानी 10 मार्च को देशभर में 'रेल रोको आंदोलन' का ऐलान कर दिया है। जानाकरी के अनुसार कल 4 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन को और तेज किया जाएगा। किसान नेता ने रेल रोको आंदोलन का ऐलन करते हुए कहा कि कल 12 से 4 बजे तक शान्तिपूर्ण ढंग से रेलवे ट्रैक पर धरना देकर ट्रेनें रोकी जाएगी। 

यह भी पढ़ें : लोगों का इंतजार हुआ खत्म, Adampur Airport पर कल नए प्रोजेक्ट का होने जा रहा उद्घाटन

आपको बता दें एमसपी व अन्य मांगों को लेकर भारी संख्या में किसान खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं। इस दौरान हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर प्लास्टिक की गोलियां व आंसू गैस के गोले चलाए गए जिस कारण कई किसानों के साथ दर्दनाक हादसे में मौत भी हो चुकी है। खनौरी बार्डर पर डटे किसानों के हक में कई किसान संगठन आ रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News