नशीले गोलियों, कैप्सूलों और शीशियों सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 03:42 PM (IST)

खन्ना (बिपन) : श्री ध्रुव दहिया आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान, खन्ना अनुसार नशों की तस्करी करने वालों को पकडऩे के लिए चलाई मुहिम के तहत खन्ना पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार जसवीर सिंह पीपीएस, पुलिस कप्तान की ओर से प्रिस्टीन माल जीटी रोड खन्ना के पास नाकाबंदी करके संदिग्ध गाडिय़ों और व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी।

इस बीच गोबिन्दगढ़ की तरफ से एक कार (ईयोन,हयूंडई) जिसका जाली नंबर प्लेट था, बहुत तेज रफ्तार के साथ आई, जिसको पुलिस पार्टी की तरफ से रोककर चैक किया। गाड़ी चालक की पहचान तजिन्दरपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी दूलो स्ट्रीट समराला रोड खन्ना के रूप में हुई है। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 300000 लोमोटिल नशीली गोलियां, 800 पारवन सपॉस नशीले कैप्सूल, 133 शीशियां कोडीस्टार और 30 शीशियां कोरैक्स (नशीली दवाई) बरामद की हैं। आरोपी इन नशे की दवाइयों को मेरठ से लाकर खन्ना में महंगे दामों में बेचता था। उक्त दोषी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर में केस दर्ज किया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News