नाकाबंदी दौरान पुलिस ने कसा शिकंजा, हैरोइन व ड्रग मनी सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 06:59 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): नाकाबंदी दौरान अमृतसर पुलिस के हाथ कामयाबी लगी है। बताया जा रहा है कि थाना लोपोके की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान संदिग्ध अवस्था में आ रहे एक्टिवा सवार हरभेज सिंह उर्फ काला को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 150 ग्राम हैरोइन व 1.70 लाख की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिक्रयोग्य है कि बाार्डर एरिया होने के चलते जिले में नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है। आए दिन कई नशा तस्कर पुलिस द्वारा काबू भी किए जा चुके हैं तथा जेल भेजे जा चुके हैं, इसी कड़ी के तहत आज एक हेरोइन तस्कर को काबू किया गया है, जिससे पूछताछ दौरान कई खुलासे होने की संभावनाएं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News