सुच्चा सिंह लंगाह की बढ़ी मुश्किलें,एक अौर मामले में उलझे
punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 01:30 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद/दीपक): रेप के अारोप लगने के साथ अश्लील वीडियो के वायरल होने के बाद गिरफ्तार हुए सुच्चा सिंह लंगाह की मुश्किलें अौर बढ़ गईं है। सिख संगठनों ने उनका बायकाट करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में धार्मिक भावनाअों को ठएस पुहंचाने के चलते लंगाह पर धारा 295ए अौर जोड़ दी गई है।
यह केस शिरोमणि कमेटी मैंबर अमरीक सिंह शाहपुर के नेतृत्व में एस.एस.पी. गुरदासपुर स: हरचरन सिंह भुल्लर को मिले एक वफद की तरफ से लंगाह खिलाफ दी शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
इस शिकायत में कहा गया था कि शिरोमणि समिति सदस्य होते हुए लंगाह की अश्लील वीडियो वायरल होने से उनके मन को भारी ठेस पहुंची है। शिकायतकर्ताअों ने अपनी शिकायत के साथ सिख रहित मर्यादा की एक कापी भी पेश की थी जिसके साथ यह साबित किया गया कि सुच्चा सिंह लंगाह ने अमृतधारी होते हुए मर्यादा का उल्लंघन किया।